कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, रसोईघर में रूममेट से हुआ था झगड़ा
कनाडा में ओंटारिया प्रांत के सार्निया शहर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां 22 वर्षीय भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप छात्र के साथ कमरे में रह रहे उसके रूममेट 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर पर है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेजा है। मृतक छात्र की पहचान पंजाब में लुधियाना निवासी गुरसिस सिंह के रूप में हुई है। वह लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई कर रहा था।
क्या है पूरा मामला?
गुरसिस 4 महीने पहले ही कनाडा गया था। वह क्वीन स्ट्रीट पर एक किराए के घर में रह रहा था, जिसे वह हंटर के साथ साझा कर रहा था। गुरसिस के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा रूममेट के साथ रसोई साझा करता था। 1 दिसंबर को किसी बात को लेकर हंटर ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पहले झगड़े की बात सामने आई थी, बाद में पता चला कि उसे सोते समय चाकू मारा गया।
पुलिस ने घटना के पीछे नस्लीय कारण बताया
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी जांच जारी है। पुलिस घटना के पीछे नस्लीय कारण बता रही है। हालांकि, इस संबंध में पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने हंटर को लंदन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस के समक्ष वीडियो के जरिए पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गुरसिस के परिवार ने धन अभाव के कारण केंद्र सरकार से गुरसिस का शव भारत लाने की अपील की है।