LOADING...
कनाडा ने दिवाली पर जारी किया डाक टिकट, जानिए क्या है खास बात
कनाडा ने दिवाली पर जारी किया डाक टिकट (तस्वीर: एक्स/@philatelyhome)

कनाडा ने दिवाली पर जारी किया डाक टिकट, जानिए क्या है खास बात

लेखन गजेंद्र
Nov 10, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

भारत के साथ चल रही कूटनीतिक उठापटक के बीच कनाडा ने दिवाली को लेकर एक डाक टिकट जारी किया है। कनाडा के डाक विभाग की ओर से बताया गया कि यह डाक टिकट क्रिस्टीन डो द्वारा डिजाइन किया गया है और रेना चेन ने बनाया है। डाक टिकट में तोरण (घरों के दरवाजों पर लगाए जाने वाले फूलों की माला) के रूप को दर्शाया गया है, जिसमें 4 दीपक और आम के पत्ते दिख रहे हैं।

डाक टिकट

पहली बार 2017 में जारी हुआ था डाक टिकट

कनाडा में लगातार 5वें साल दिवाली के त्योहार पर डाक टिकट जारी किया गया है। पहली बार वर्ष 2017 में डाक टिकट सामने आया था। वर्तमान में जारी डाक टिकट 6 की एक विशेष पुस्तिका को जारी किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 340 रुपए है। बता दें कि कनाडा में समुदायों द्वारा दिवाली मनाने का क्रम जारी है, जिसमें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी नजर आ रहे हैं। कनाडा में 6 लाख से अधिक हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं।

उत्सव

पार्लियामेंट हिल में मनाई गई दिवाली

पिछले हफ्ते कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स और पार्लियामेंट हिल में कई कार्यक्रम हुए थे। पार्लियामेंट हिल में वर्ष 2000 से राष्ट्रीय दिवाली उत्सव हो रहा है। बुधवार को पार्लियामेंट हिल में दिवाली उत्सव ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा ने मनाया, जिसमें विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे और भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा शामिल हुए। इससे पहले रविवार को जस्टिन ट्रूडो ने ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष अनीता आनंद द्वारा पार्लियामेंट हिल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था।