Page Loader
कनाडा: मैनिटोबा में आसमान में टकराए 2 प्रशिक्षण विमान, भारतीय छात्र समेत 2 की मौत
कनाडा में बीच हवा में टकराए 2 विमान (तस्वीर: एक्स/@Cessna)

कनाडा: मैनिटोबा में आसमान में टकराए 2 प्रशिक्षण विमान, भारतीय छात्र समेत 2 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2025
05:04 pm

क्या है खबर?

कनाडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मैनिटोबा प्रांत के स्टीनबैक शहर में 2 प्रशिशु विमान आसमान में आपस में टकरा गए, जिसमें 2 प्रशिशु पायलट छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों में एक भारतीय था, जिसकी पहचान 23 वर्षीय श्रीहरि सुकेश के रूप में हुई है। वह कोच्चि के त्रिप्पुनिथुरा स्थित स्टैच्यू न्यू रोड का निवासी था। दूसरे की पहचान 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस के रूप में हुई। दोनों विमान पर सवार थे।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

हार्व्स एयर पायलट प्रशिक्षण स्कूल के अध्यक्ष एडम पेनर ने बताया कि सुकेश और सवाना एकल इंजन वाले छोटे सेसना विमानों से उड़ान भरने-उतरने का प्रयास कर रहे थे। तभी दोनों ने एक ही समय उतरने का प्रयास किया और छोटे रनवे से कुछ मीटर की दूरी पर टकरा गए। पेनर ने बताया कि विमानों में रेडियो था, लेकिन वे एक-दूसरे को देख नहीं सके। दोनों के शव विन्निपेग से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्टीनबैक के पास मलबे में मिला।

दुख

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दुख जताया

कनाडा में विमानन दुर्घटनाओं की जांच के लिए जिम्मेदार एजेंसी परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की जांच कर रही है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'गहरे दुख के साथ, हम भारतीय छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने स्टीनबैक, मैनिटोबा के पास मध्य हवा में हुई टक्कर में अपनी जान गंवा दी। दूतावास हरसंभव मदद के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट प्रशिक्षण स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है।"