LOADING...
कनाडा में सभी भारतीय राजनयिकों को जारी किया गया स्पष्ट नोटिस, जानिए क्या दी चेतावनी
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने शेष भारतीय राजनयिकों को नोटिस जारी करने की बात कही

कनाडा में सभी भारतीय राजनयिकों को जारी किया गया स्पष्ट नोटिस, जानिए क्या दी चेतावनी

Oct 19, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

खाल‍िस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत के सभी राजनयिकों को चेतावनी नोटिस जारी कर दिया है। कनाडा ने यह कदम भारतीय उच्चायुक्त सहित 6 राजनयिकों को निष्कासित करने के बाद उठाया है। कनाडा के विदेश विभाग द्वारा जारी इस नोटिस में राजनयिकों को कनाडाई लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी दी है।

बयान

कनाडा की विदेश मंत्री ने मामले में क्या कहा?

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा, "कनाडा में शेष भारतीय राजनयिकों को स्पष्ट नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें कनाडा के लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाली गतिविधि से दूर रहने को कहा है।" उन्होंने कहा, "कनाडा की धरती पर इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता। हमने यूरोप में अन्य जगहों पर भी ऐसा देखा है। रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है और हमें इस मुद्दे पर दृढ़ रहना चाहिए।"

जानकारी

"वियना संधि का उल्लंघन करने वाले राजनियक बर्दाश्त नहीं"

जोली ने कहा, "हमने भारत के 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है, जिनमें ओटावा में तैनात उच्चायुक्त के अलावा टोरंटो और वैंकूवर में तैनात राजनयिक शामिल हैं। हम ऐसे किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो वियना संधि का उल्लंघन करता हो।"

Advertisement

आरोप

कनाडा ने भारतीय राजनयिकों पर लगाया गंभीर आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने सार्वजनिक रूप से भारतीय राजनयिकों पर बिना सबूत के सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इन राजनयिकों ने अलगाववादियों के बारे में जानकारी अपनी सरकार के साथ साझा की, जिसे बाद में कथित तौर पर भारतीय संगठित अपराध समूहों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके कारण कनाडा में हिंसक घटनाएं हुईं, जिनमें गोलीबारी, जबरन वसूली और हत्या शामिल है।

Advertisement