Page Loader
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा- भारत के साथ टूटे संबंध जोड़ने को तत्पर
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने भारत के साथ संबंध सुधारने पर बात कही

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा- भारत के साथ टूटे संबंध जोड़ने को तत्पर

लेखन गजेंद्र
May 30, 2025
11:21 am

क्या है खबर?

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से टेलीफोन पर बातचीत के कुछ दिन बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अनीता आनंद ने कहा कि कनाडा भारत के साथ अपने टूटे संबंधों को एक बार फिर जोड़ने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी देश एक समय में एक कदम उठा रहा है।

संबंध

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर आनंद ने क्या कहा?

आनंद ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कहा, "मार्क कॉर्नी सरकार निश्चित रूप से एक-एक कदम उठा रही है, जैसा कि मैंने बताया है कि कानून के शासन से कभी समझौता नहीं किया जाएगा, और जिस मामले का आपने उल्लेख किया है, उसके संबंध में जांच चल रही है ।" उन्होंने दोनों देशों के बीच उच्चायुक्तों की तैनाती को लेकर भी कहा कि सरकार एक समय पर एक कदम उठा रही है।

बातचीत

साझेदारी को फिर से बनाने पर लक्ष्य- आनंद

आनंद ने कहा, "हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं, और हम एक सरकार के रूप में भी इसके लिए तत्पर हैं। यह हमारे संबंधों में विविधता लाने और दुनिया भर में संबंध बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।" कनाडा के बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष गोल्डी हैदर ने अखबार को बताया कि भारत कनाडा के आर्थिक हितों के लिए जरूरी है और वह जुलाई में भारत की यात्रा कर सकते हैं।

विवाद

भारत-कनाडा के बीच क्या है विवाद?

भारत-कनाडा के रिश्तों में 2023 में तब खटास आई, जब तब के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी और कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या में शामिल होने की संभावना जताई। हालांकि, भारत ने दावों को 'बेतुका' बताया और कहा कि कनाडा खालिस्तान समर्थक तत्वों का सुरक्षित स्थान है। इसके बाद ओटावा ने तत्कालीन उच्चायुक्त संजय वर्मा सहित कई भारतीय राजनयिकों को निज्जर हत्या से जोड़ दिया। दोनों देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को वापस बुलाया था।