LOADING...
कनाडा चुनाव परिणाम: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी बना सकती है सरकार, बनाई बढ़त
कनाडा के चुनाव में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी को बढ़त

कनाडा चुनाव परिणाम: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी बना सकती है सरकार, बनाई बढ़त

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2025
09:16 am

क्या है खबर?

कनाडा में 45वें आम चुनाव की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अब वोटों की गिनती हो रही है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी 343 में से 160 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि पियरे पोलिवरे की कंजरवेटिव अभी करीब 140 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ब्लॉक क्यूबकोइस (BQ) कुल 25 और जगमीत सिंह की NDP 10 सीटों पर आगे है।

चुनाव

अपनी सीट भी जीत रहे कार्नी

ओंटारियो के नेपियन निर्वाचन क्षेत्र में कार्नी अपनी सीट से जीतने की ओर है। बता दें, कार्नी कभी भी सांसद निर्वाचित नहीं हुए हैं। अटलांटिक कनाडा के सभी 4 प्रांतों में आधिकारिक तौर पर मतदान बंद हो चुका है। हालांकि, कनाडा के चुनाव परिणाम की वेबसाइट में समस्या आने से परिणाम आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। बता दें, कनाडा के संघीय चुनावों में हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटें हैं। बहुमत के लिए 172 सीट चाहिए।

परिणाम

कार्नी की जीतने के आसार

CBC न्यूज और CTV न्यूज के अलावा पोलिटिको ने चुनाव परिणामों के बीच अनुमान लगाया है कि कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। कनाडा की जनता ने कार्नी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ और कनाडा को अमेरिका में मिलाने की धमकियों से निपटने के लिए जनादेश दिया है। अगर कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री बनते हैं तो लिबरल पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता में आएगी, जो कनाडा के इतिहास में दुर्लभ उपलब्धि है।

वोटिंग

कनाडा में हुआ रिकॉर्ड मतदान

कनाडा में 2 करोड़ से अधिक लोग मतदाता है और चुनाव के दिन से पहले रिकॉर्ड बनाते हुए 70 लाख लोगों ने मतदान किया था। बताया जा रहा है कि कनाडा के 'फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट' चुनाव प्रणाली में वोटों का योग मायने नहीं रखता है, बल्कि अधिक जिलों में जीतना काफी जरूरी बताया जाता है। कनाडा में पिछले कुछ हफ्तों में कार्नी और पियरे के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था और अभी शुरूआती रूझान में लिबरल आगे है।

ट्विटर पोस्ट

CBC का अनुमान