
ब्रिटेन: बाल देखभाल एजेंसी की मनमानी से लीड्स में भड़की हिंसा, बसों में आग लगाई
क्या है खबर?
ब्रिटेन में वेस्ट यॉर्कशायर के लीड्स शहर में गुरुवार शाम को अचानक हिंसा भड़क गई। इस दौरान सड़क पर उतरे लोगों ने उत्पात मचा दिया।
द गार्डियन के मुताबिक, भीड़ में शामिल लोगों ने एक बस में आग लगा दी और पुलिस के वाहन को पलट दिया। हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें बच्चे भी दिख रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि भीड़ शाम 5 बजे हेरहिल्स में जमा हुई थी, जहां से हिंसा भड़की।
हिंसा
ब्रिटेन में क्यों सड़क पर उतरे लोग?
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने बताया कि शाम 5 बजे लक्सर स्ट्रीट के एक पते पर उन्हें बाल देखभाल एजेंसी के कर्मचारियों और बच्चों से जुड़े विवाद का पता चला था।
एजेंसी के लोग एक घर से बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहते थे, जिसका परिवार के लोग विरोध कर रहे थे। यही नाराजगी बाद में हिंसा में बदल गई।
दरअसल, प्रशासन को लगता है कि जिन बच्चों की परवरिश सही नहीं हो रही, उनको देखभाल केंद्र में रखा जाए।
ट्विटर पोस्ट
हिंसा का वीडियो
Civil war is coming to Britain.
— Paul Golding (@GoldingBF) July 18, 2024
It’s a matter of when, not if 🔥
pic.twitter.com/ObcC1pHVZx