ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने दिया इस्तीफा, ग्रांट शॉप्स संभालेंगे जिम्मा
क्या है खबर?
ब्रिटेन में ऋषि सुनक की सरकार से रक्षा मंत्री बेन वालेस ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले 4 साल से रक्षा सचिव का पद संभाल रहे थे।
वालेस ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की। उन्होंने एक महीने पहले कहा था कि अगले मंत्रिमंडल के बदले जाने से पहले वह इस्तीफा दे देंगे।
वालेस की जगह ग्रांट शॉप्स रक्षा सचिव का पद संभाल सकते हैं। वह पहले ऊर्जा सचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
इस्तीफा
वालेस ने सुनक को लिखा पत्र
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वालेस ने सुनक को पत्र में लिखा कि अगले दशक में दुनिया और अस्थिर और असुरक्षित हो जाएगी, अब निवेश का समय आ गया है।
उन्होंने लिखा कि जब से वह सेना में शामिल हुए उन्होंने अपने आप को देश की सेवा में समर्पित कर दिया, इसका खामियाजा उनको और उनके परिवार को उठाना पड़ा।
बता दें कि वालेस सेना के कोष को बढ़ाने के लिए हमेशा दबाव बनाते रहे हैं, जो उनका प्राथमिक मुद्दा रहा है।
जिम्मेदारी
इससे पहले गैविन विलियम्सन दे चुके हैं इस्तीफा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेन वालेस की जगह लेने वाले शॉप्स कई पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने परिवहन, आतंरिक मामले, व्यवसाय, ऊर्जा और नेट जीरो में अपनी सेवाएं दी हैं। शॉप्स ऋषि सुनक के काफी करीबी माने जाते हैं।
बता दें कि सुनक सरकार से इससे पहले गैविन विलियम्सन अपना इस्तीफा दे चुके हैं। वह सरकार में बिना विभाग के मंत्री थे। उन पर सहयोगियों को धमकाने का आरोप लगा था।