ब्रिटेन: दंपति ने 5 रेस्तरां में 1 लाख रुपये का खाना खाया, बच्चा छोड़कर फरार हुए
ब्रिटेन में एक दंपति का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दंपति को 5 रेस्तरां में 1 लाख रुपये का खाना खाने और उसका बिल न चुकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मेट्रो के मुताबिक, दंपति की पहचान 39 वर्षीय एन मैक्डोनाघ और 41 वर्षीय बर्नार्ड मैक्डोनाघ के रूप में हुई है। दंपति ने पोर्ट टैलबोट (वेल्स) के सैंडफील्ड्स में करीब 48 किलोमीटर के दायरे में 5 रेस्तरां में खाना खाया था।
बिल मांगा तो बच्चा छोड़कर भागे
यह घटना तब सामने आई जब रेस्तरां के मालिकों ने दंपति के CCTV फुटेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और जनता से दंपति की पहचान करने में मदद मांगी। रेस्तरां मालिकों ने सोशल मीडिया पर बताया कि काफी खाने का ऑर्डर देने और उसे खाने के बाद जब उनसे बिल का भुगतान करने को कहा गया तो ऐन मैकडोनाग एक छोटे बच्चे को छोड़कर तुरंत बाहर निकल गए। एन मैक्डोनाघ पर चोरी के 4 मामलों के भी आरोप हैं।
कार्ड से पैसे चुकाने की कोशिश भी की
एक रेस्तरां के मालिक ने पुलिस को बताया कि महिला ने एक कार्ड से पैसे का भुगतान करने की कोशिश की थी, लेकिन वह अस्वीकार हो गया। महिला ने कार से दूसरा कार्ड लाने की बात कही और बाहर चली गई। तब तक उसके साथ आए व्यक्ति को रुकने को कहा गया, लेकिन 10 सेकेंड बाद वह भी कार की तरफ दौड़ गया। साउथ वेल्स पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।