
ब्रिटेन: कोरोना महामारी के दौरान बॉस ने कर्मचारी के मुंह पर खांसा, अब भरना पड़ा हर्जाना
क्या है खबर?
ब्रिटेन के वेल्स राज्य में एक कंपनी के मालिक को कोरोना महामारी के दौरान की गई गलती की सजा अब भुगतनी पड़ी, जब उसे एक महिला कर्मचारी को हर्जाना देना पड़ा।
राज्य की राजधानी कार्डिफ में रोजगार कोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान जानबूझकर महिला कर्मचारी के चेहरे पर खांसने के लिए उसको 28.18 लाख का रुपये का भुगतान करने को कहा है।
आरोपी मालिक 62 वर्षीय केविन डेविस हैं, जो वेल्स रग्बी खिलाड़ी गैरेथ डेविस के पिता हैं।
सजा
बॉस ने उड़ाया था महिला कर्मचारी का मजाक
द गार्डियन के मुताबिक, रोजगार न्यायाधीश टोबियास विंसेंट रयान मामले की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान महिला कर्मचारी ने बताया कि उसने 2017-2020 तक न्यूकैसल एमलिन, पश्चिमी वेल्स में कावडोर कार्स के लिए काम किया था।
महिला ने बताया कि 2020 में कोविड महामारी के दौरान उन्होंने कावडोर कार्स में काम करने वाले अपने सहयोगियों से उचित दूरी बनाने के लिए कहा था क्योंकि वह सोरियाटिक गठिया और ऑटोइम्यून से पीड़ित थी।
इस दौरान डेविस ने उनका मजाक बनाया।
सुनवाई
महिला ने घटना के बाद दे दिया था इस्तीफा
महिला ने कोर्ट में बताया कि डेविस ने न केवल जानबूझकर और जोर से उसकी ओर खांसा बल्कि उनके साथ घृणित व्यवहार किया और डराया। महिला ने घटना के 3 महीने बाद इस्तीफा दे दिया।
महिला की शिकायत पर कोर्ट ने कार्स के अन्य कर्मचारियों को भी बयान के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने न केवल 28.18 लाख रुपये हर्जाना बल्कि नौकरी से हटाने के एवज में ब्याज समेत मुआवजा देने को भी कहा।