Page Loader
पाकिस्तान: लाहौर की अनारकली मार्केट में जोरदार बम धमाका, तीन की मौत
लाहौर की अनारकली मार्केट में बम धमाका

पाकिस्तान: लाहौर की अनारकली मार्केट में जोरदार बम धमाका, तीन की मौत

Jan 20, 2022
06:27 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं। लाहौर की अनारकली मार्केट की पान मंडी में हुए इस धमाके के कारण कई दुकानों, इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पान मंडी में भारतीय सामान की भी बिक्री होती है। लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ ने तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि है। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बम धमाका

विस्फोटक के प्रकार का पता लगाने में जुटी पुलिस

लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद ने मीडिया को बताया कि अभी विस्फोट का पता लगाया जा रहा है। 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने मोटरसाइकिल में या मार्केट में किसी जगह टाइम बम रखे होने की आशंका को खारिज नहीं किया है। आबिद ने बताया कि गड्ढे को देखते हुए टाइम बम की आशंका लग रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

लाहौर

गंभीर बनी हुई है चार घायलों की हालत

धमाके की सूचना मिलने पर आतंकरोधी और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हमले में जान गंवाने वाले दो लोगों की मौत अस्पताल में पहुंचने के बाद हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि चार घायलों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। बम धमाके के बाद मौके पर खड़े कई मोटरसाइकिलों में आग लग गई, जिससे और ज्यादा नुकसान हुआ है।

बयान

मुख्यमंत्री बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने प्रशासन को घायलों की मदद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा। लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि धमाका सर्कुलर रोड के पास एक बैंक के बाहर खड़े मोटरसाइकिल पर विस्फोटक से हुआ है।

जानकारी

इमरान खान ने रिपोर्ट मांगी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बयान में बम धमाके की निंदा करते हुए अधिकारियों से घायलों की मदद करने को कहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से इस पूरी घटना की रिपोर्ट तलब की है। दूसरे नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है।

न्यूजबाइट्स प्लस

पाकिस्तान में थम नहीं रहे धमाके

पाकिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए बम धमाके हो रहे हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ पाकिस्तान सरकार की बातचीत असफल रहने के बाद से ऐसी घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। TTP को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है। दिसंबर में TTP ने सरकार के जारी बातचीत के बीच में ही एकतरफा कदम उठाते ही सीजफायर को खत्म कर दिया था।