
पाकिस्तान में बरामद हुई लंदन से चोरी हुई 2 करोड़ की कीमत वाली लग्जरी कार
क्या है खबर?
लंदन से चोरी हुई दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली एक लग्जरी कार पाकिस्तान से बरामद हुई है। यह कार कुछ हफ्ते पहले चोरी हुई थी।
इसकी जांच में जुटी इंग्लैंड की नेशनल क्राइम एजेंसी ने पाकिस्तानी एजेंसियों को सूचना दी कि चोरी हुई कार कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) के एक बंगले में खड़ी है।
इसके बाद कलेक्ट्रेट ऑफ कस्टम्स एनफोर्समेंट (CCE) ने जब उस बंगले पर छापेमारी की तो कार वहीं खड़ी पाई गई।
जांच
इंग्लैंड की एजेंसियों को कैसे चला कार का पता?
कार चोरी में शामिल रहे लोग इसके ट्रेसिंग ट्रैकर को बंद नहीं कर पाए और इसकी मदद से ही इंग्लैंड की जांच एजेंसी को बैंटले कंपनी की मल्सैन गाड़ी का सटीक पता चल गया।
छापेमारी के दौरान पता चला कि इस कार का पाकिस्तान में रजिस्ट्रेशन हो गया है और नंबर प्लेट भी लगी है। हालांकि, जांच करने के पर पाया गया कि ये सब फर्जी है। कार का मालिक इसके दस्तावेज भी नहीं पेश कर पाया।
गिरफ्तारी
कार का मालिक गिरफ्तार
जांच अधिकारियों ने जब कार के चेसिस नंबर को देखा तो यह वही नंबर था, जो चोरी हुई कार की चेसिस पर था। इसके बाद कार के मालिक और उसे यह कार बेचने वाले एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार की चाबियां न मिल पाने के कारण अधिकारी इसे उठाकर अपने साथ ले गए हैं। बेंटले मल्सैन शानदार कार है और यह कंपनी की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडान में से एक है।
तस्करी
पाकिस्तान कैसे पहुंची यह कार?
जानकारी के अनुसार, कार चोरी में शामिल गिरोह पूर्वी यूरोप के एक देश के शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर यह कार पाकिस्तान लाया था। इस राजनयिक को उसकी सरकार ने वापस बुला लिया है।
पाकिस्तान पहुंचने के बाद गिरोह में शामिल लोगों ने इस कार को बेच दिया। अब पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ने के प्रयासों में लगी है।
चोरी-छिपे कार लाने से पाकिस्तान को करीब 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के टैक्स का नुकसान हुआ है।
पुरानी घटना
असम में पाई गई थी दुबई से चोरी हुई घड़ी
ऐसे ही एक मामले में पिछले साल दिसंबर में दुबई से चोरी हुई दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना की घड़ी को असम में बरामद किया गया था।
असम पुलिस ने दुबई पुलिस के साथ काम करते हुए यह घड़ी बरामद की और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
आरोपी दुबई में माराडोना के सामान का सरंक्षण करने वाली एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। वहां से असम आते समय उसने घड़ी चुरा ली थी।