LOADING...
बांग्लादेश में मशहूर सिंगर के कॉन्सर्ट पर भीड़ का हमला, शो रद्द करना पड़ा; 20 घायल 
बांग्लादेश में मशहूर सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट में भीड़ ने हमला कर दिया

बांग्लादेश में मशहूर सिंगर के कॉन्सर्ट पर भीड़ का हमला, शो रद्द करना पड़ा; 20 घायल 

लेखन आबिद खान
Dec 27, 2025
09:27 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश में रुक-रुककर हिंसा जारी है। अब मशहूर रॉकस्टार और बैंड आइकन जेम्स के एक कॉन्सर्ट में कट्टरपंथियों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। यह कार्यक्रम फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस दौरान कुछ बाहरी लोगों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया और मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। इसके बाद कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हंगामे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हमला

कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही घुसी भीड़

कॉन्सर्ट रात 9 बजे फरीदपुर जिला स्कूल परिसर में शुरू होने वाला था। इससे पहले ही कुछ लोग जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। रोकने पर उन्होंने हंगामा किया और ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। स्कूली छात्रों ने लोगों को रोकने की कोशिश की, जिसमें 20 से 25 छात्र घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख फरीदपुर के डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से आयोजन रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम जारी रखना संभव नहीं था।

बयान

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में क्या बताया?

आयोजन समिति के संयोजक मुस्तफिज़ुर रहमान शमीम ने बताया कि फरीदपुर के डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर कॉन्सर्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया। वहीं, अन्य अधिकारी राजिबुल हसन खान ने कहा, "यह समझ के परे है कि जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला क्यों किया गया और इसके पीछे कौन लोग थे। इस हमले में कई छात्र घायल हुए हैं, जो बेहद चिंताजनक है।" अभी तक हमलावरों की पहचान या उद्देश्य को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisement

लेखिका

मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने दी घटना की जानकारी

मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कल्चरल केंद्र छायानाट को जलाकर राख कर दिया गया है। हमलावरों ने संगीत, नृत्य, कविता और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले संगठन उदिची को भी आग के हवाले कर दिया। उग्रवादियों ने मशहूर गायक जेम्स को भी परफॉर्म नहीं करने दिया। कुछ दिन पहले मशहूर उस्ताद अलाउद्दीन खान के बेटे सिराज अली खान ढाका गए थे। मगर बिगड़ते हालातों के कारण वो प्रस्तुति दिए बिना ही भारत लौट गए।"

Advertisement

परिचय

कौन है सिंगर जेम्स?

जेम्स का असली नाम फारूक महफूज अनम है और वे 'नगर बाउल' नामक रॉक बैंड के प्रमुख हैं। वे बांग्लादेश में बेहद लोकप्रिय गायक-गीतकार, गिटारवादक और संगीतकार हैं, जिन्हें पार्श्व गायक के रूप में भी जाना जाता है। जेम्स कई हिंदी गानों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। इनमें 'गैंगस्टर' का गाना 'भीगी भीगी', 'लाइन इन ए मेट्रो' का गाना 'अलविदा' भी शामिल है। हमले के दौरान जेम्स सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।

Advertisement