
बांग्लादेश में फिर शुरू होगा विरोध-प्रदर्शन? मुहम्मद यूनुस ने दी इस्तीफे की धमकी
क्या है खबर?
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस चुनाव की मांग को लेकर देश में बढ़ते आक्रोश और सेना के हस्तक्षेप से बौखला गए हैं। उन्होंने इस्तीफा की पेशकश की है।
यूनुस ने यह धमकी गुरुवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शनों और सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान की कड़ी चेतावनी के बाद दी।
उनका कहना है कि वह ऐसे माहौल में काम नहीं कर पाएंगे और इस्तीफा दे देंगे।
इस्तीफा
यूनुस के पूर्व कैबिनेट सलाहकार ने दी इस्तीफे के धमकी की जानकारी
दरअसल, यूनुस ने इस्तीफा देने की पेशकश तब की, जब BNP ने अंतरिम सरकार में शामिल महफूज आलम, शोजिब भुइयां और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान को हटाने की मांग की।
इसके बाद गुरुवार देर शाम को यूनुस के पूर्व कैबिनेट सहयोगी और नवगठित नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के संयोजक नाहिद इस्लाम ने यूनुस से मुलाकात की।
इसके बाद नाहिद ने BBC बांग्ला को बताया कि मौजूदा राजनीतिक माहौल और प्रदर्शन के कारण यूनुस ने इस्तीफे की धमकी दी है।
विरोध
कैबिनेट सलाहकारों ने इस्तीफे से मना किया
नाहिद इस्लाम ने बताया कि यूनुस ने इस्तीफा देने की पेशकश करते हुए कहा, "मुझे बंधक बनाया जा रहा है... मैं इस तरह काम नहीं कर सकता। क्या सभी राजनीतिक दल एक आम सहमति पर नहीं पहुंच सकते?"
यह सभी लोग यूनुस के साथ राजकीय अतिथि गृह जमुना में मौजूद थे। तभी नाहिद ने उनसे इस्तीफा न देने को कहा।
उस समय सूचना एवं प्रसारण सलाहकार महफूज आलम और युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद भ मौजूद थे।
प्रदर्शन
यूनुस के लिए क्या है परेशानी?
आवामी लीग की शेख हसीना को छात्र आंदोलन से सत्ता से हटाने के बाद मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। उनको बांग्लादेश में चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने जून 2026 में चुनाव कराने की बात कही है, जबकि बुधवार को बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने बुधवार को कड़ी चेतावनी दी है कि अंतरिम सरकार को दिसंबर तक चुनाव कराना होगा।
इसको लेकर BNP और छात्र संगठन फिर से सरकार पर हावी हैं।