बांग्लादेश: अर्धसैनिक बल और छात्रों के बीच हिंसक झड़प में 50 घायल, अब क्यों हुआ बवाल?
क्या है खबर?
बांग्लादेश में सत्ता विरोधी प्रदर्शन और हिंसा के शांत होने के बाद रविवार रात को राजधानी ढाका में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
यहां नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर सैकड़ों अर्धसैनिक बलों के जवानों प्रदर्शन कर रहे थे, जिनकी छात्रों से झड़प हो गई, जो हिंसक मारपीट में बदल गई। घटना में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।
राजधानी में तनाव को देखते हुए पुलिस और सेना को तैनात किया गया है।
हिंसा
कैसे शुरू हुई हिंसा?
द डेली स्टार के मुताबिक, बांग्लादेश में असार नाम के एक अर्धसैनिक बल कुछ दिनों से नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे और नाकाबंदी कर रखी थी।
इसके बाद अंतरिम सरकार ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने को कहा था, लेकिन फिर भी उन्होंने नाकाबंदी जारी रखी।
इससे नाराज छात्रों के समूह ने उन्हें हटाने के लिए सचिवालय तक मार्च किया, तभी हिंसक झड़प बढ़ गई।
ट्विटर पोस्ट
ढाका में हिंसा का वीडियो
Unprecedented scenes in #Dhaka as #BangladeshAnsar members clash with student protesters, demanding changes. The streets are tense, with reports of violence and government intervention. The nation watches as Ansar's role in society is hotly debated. #BangladeshPolitics pic.twitter.com/d47mKoTxqX
— sunixi (@sunixidev) August 25, 2024