
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में श्री स्वामीनारायण के मंदिर पर नस्लीय संदेश और गालियां लिखी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नस्लीय भेदभाव का मामला सामने आया है। यहां के बोरोनिया में डहर्स्ट ड्राइव स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया और उस पर लाल रंग से नस्लीय संदेश और गालियां लिखी गईं। द ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक, नस्लीय संदेश मंदिर के अलावा पास के दो एशियाई रेस्टोरेंट पर भी लिखे गए हैं। यह घटना 21 जुलाई की है। कुछ दिन पहले देश में एक भारतीय छात्र पर भी नस्लीय हमला हुआ था।
चिंता
हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने घटना पर चिंता जताई
हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरिया चैप्टर के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने पवित्र स्थल को नुकसान पहुंचाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारा मंदिर शांति, भक्ति और एकता का अभयारण्य है। इसे इस तरह से निशाना बनाया जाना हमारी पहचान, हमारी पूजा के अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमले जैसा लगता है। यह वह जगह है जहां हम अपनी आस्था और विरासत का जश्न मनाने के लिए एकत्र होते हैं। घटना श्रद्धालुओं के लिए हृदय विदारक है।"
संदेश
घटना पर राज्य की सरकार ने कोई चिंता नहीं जताई
घटना को लेकर विक्टोरिया राज्य की प्रीमियर जैकिंटा एलन ने सार्वजनिक रूप से कोई निंदा नहीं की। हालांकि, उनके कार्यालय ने मंदिर प्रबंधन को एक निजी संदेश भेजा है। उन्होंने लिखा, "स्वामीनारायण मंदिर एक पूजा स्थल से कहीं अधिक है। यह गर्मजोशी और समुदाय का स्थान है। इस हफ्ते जो हुआ वह नफरत से भरा, नस्लवादी और बेहद परेशान करने वाला था। यह नफरत का एक जानबूझकर किया गया कृत्य था। पुलिस जांच कर रही है। हम आपके साथ हैं।"
हमला
एडिलेड में भारतीय छात्र को पीटा गया था
एडिलेड शहर में 19 जुलाई को रात 9:30 बजे किंटोर एवेन्यू के बाहर 5 लोगों ने एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह को मार-मारकर घायल कर दिया था। घटना के समय चरणप्रीत अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। तभी वहां पार्किंग को लेकर कार सवार 5 लोगों से उनकी बहस हुई थी, जो बाद में नस्लीय हमले में बदल गई। चरणप्रीत अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। पुलिस ने अभी सिर्फ 1 को गिरफ्तार किया है।