
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला का मामला सामने आया है। छात्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। द ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक, घायल भारतीय छात्र की पहचान 23 वर्षीय चरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन पर 19 जुलाई को रात 9:30 बजे किंटोर एवेन्यू के बाहर 5 लोगों ने हमला किया था। घटना के समय चरणप्रीत अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। पुलिस ने अभी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
विवाद
पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद
रिपोर्ट के मुताबिक, दंपति लाइट शो देखने गए थे, जिसके बाद वे एवेन्यू के बाहर कार पार्क कर रहे थे। तभी कुछ लोग कार से आए और उनसे कार पार्किंग को लेकर बहस शुरू कर दी। बहस नस्लीय तानों तक पहुंच गई। इसके बाद कार सवार 5 लोगों ने नुकीली चीज और लात से चरणप्रीत पर हमला किया और "भाड़ में जाओ, भारतीय" कहकर मुक्के मारे और भाग गए। चरणप्रीत के चेहरे पर फ्रैक्चर और मस्तिष्क में चोट आई है।
चिंता
पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया, बाकी फरार
घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चरणप्रीत को अस्पताल में पहुंचाया। वे मौके पर लहुलूहान और बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े थे। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पीटर मालिनौस्कास ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नस्लीय हमला हमारे राज्य में पूरी तरह से अस्वीकार्य है और बहुसंख्यक लोगों की स्थिति के अनुरूप नहीं है। पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
ट्विटर पोस्ट
मारपीट का वीडियो सामने आया (सावधान- दृश्य विचलित कर सकते हैं)
🔵Indian Student Attacked in Australia in Suspected Racial Assault
— THE UNKNOWN MAN (@Theunk13) July 23, 2025
An Indian student, Charanpreet Singh, and his wife were attacked by a group of five individuals in Adelaide The assault, suspected to be racially motivated, was captured on video and has since gone viral,… pic.twitter.com/0YrturdA2O