ऑस्ट्रेलिया: नोटों से हटाई जाएगी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर, लगाया जाएगा संसद का चित्र
ऑस्ट्रेलिया में अब डॉलर के नोट से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के चित्रों को हटाया जाएगा। उनकी जगह संसद की तस्वीर लगेगी। यह निर्णय संघीय सरकार ने सभी से परामर्श के बाद लिया है। सभी ने इस निर्णय का समर्थन किया है। रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि देश अपनी स्वदेशी संस्कृति के इतिहास को दिखाने और उसका सम्मान करने के लिए कुछ नई डिजाइन पेश करेगा। नोट के दूसरे हिस्से पर अब ऑस्ट्रेलियाई संसद की तस्वीर होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर में ही कर दी थी घोषणा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने 1999 में हुए जनमत संग्रह में महारानी एलिजाबेथ को राष्ट्र प्रमुख के रूप में चुना था, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद संवैधानिक राजतंत्र के रूप में भविष्य को लेकर बहस फिर शुरू हो गई है। पिछले साल महारानी की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि वह किंग चार्ल्स तृतीय की छवि स्वचालित रूप से नोटों पर नहीं छापेगा। चार्ल्स तृतीय महारानी के बाद ब्रिटेन के नए राजा बने हैं।