ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में भारतीय खुफिया अधिकारियों को देश छोड़ने को कहा था, रिपोर्ट में खुलासा
क्या है खबर?
वर्ष 2020 में 4 भारतीय खुफिया अधिकारियों को ऑस्ट्रेलिया छोड़ने के लिए कहा गया था, यह बात ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC) की हालिया जांच रिपोर्ट में सामने आई है।
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारक के अनुसार, चारों अधिकारी चुपचाप ऑस्ट्रेलिया से चले गए और यह मुद्दा द्विपक्षीय रूप से विवाद का कारण नहीं बना।
अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने संवेदनशील रक्षा प्रौद्योगिकी और हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रोटोकॉल तक पहुंचने का प्रयास किया था।
रिपोर्ट
भारत की चीन और रूस से की तुलना
ABC ने रिपोर्ट जारी करते हुए टिप्पणी की कि अधिकारियों के निष्कासन ने भारत को रूस और चीन के समकक्ष खड़ा कर दिया है, जिनके ऊपर विदेशों में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप लगते रहते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय खुफिया अधिकारी पूर्व और वर्तमान राजनेताओं के साथ-साथ राज्य पुलिस सेवा को भी निशाना बना रहे थे।
अधिकारियों पर ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय पर निगरानी रखने का भी आरोप लगाया गया है।
जांच
प्रवासी भारतीयों को डराने और धमकाने का आरोप
रिपोर्ट में भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रवासी भारतीयों पर नजर रखने और उन्हें डराने-धमकाने की कथित गतिविधियों की ओर भी इशारा किया गया है।
2020 से इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने पुष्टि करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि इस रिपोर्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन (ASIO) के प्रमुख माइक बर्गेस ने 2021 में खुलासा किया था कि ASIO ने ऑस्ट्रेलिया में जासूसों के एक अड्डे को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है।