Page Loader
फ्रांस में रेल लाइन पर हमले के बाद फ्रांस-स्विस हवाई अड्डा खाली कराया, बम की धमकी
फ्रांस में पेरिस ओलंपिक के बीच फ्रांस-स्विस हवाई अड्डा खाली कराया गया (तस्वीर: एक्स/@Conflict_Radar)

फ्रांस में रेल लाइन पर हमले के बाद फ्रांस-स्विस हवाई अड्डा खाली कराया, बम की धमकी

लेखन गजेंद्र
Jul 26, 2024
04:32 pm

क्या है खबर?

फ्रांस में पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन से पहले ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। गुरुवार रात फ्रांस में हाई स्पीड रेल लाइन पर कुछ उपद्रवियों द्वारा हमला करने के बाद शुक्रवार को फ्रांस और स्विस सीमा पर स्थित बेसल-मुलहाउस हवाई अड्डे को सुरक्षा कारणों से खाली करा लिया गया। द स्टैंडर्ड के मुताबिक, हवाई अड्डे को बम की सूचना के बाद खाली कराया गया है। इससे पेरिस जाने की एयर फ्रांस की उड़ान भी रोक दी गई।

अफवाह

2 घंटे बाद खोला गया हवाई अड्डा

बेसल-मुलहाउस यूरोएयरपोर्ट ने एक्स पर सूचना दी थी कि सुरक्षा कारणों से सभी टर्मिनल बंद कर दिए गए हैं और परिचालन को अस्थायी तौर पर रोका गया है। हालांकि, 2 घंटे बाद अलर्ट वापस ले लिया गया। इसके बाद बताया गया कि एयरपोर्ट फिर से खुल गया है और उड़ान संचालन धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी उड़ान के बारे में जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

तनाव

गुरुवार रात हाई स्पीड रेल लाइन को बनाया गया था निशाना

पेरिस ओलंपिक के शुरू होने से पहले ही फ्रांस में तनाव बना हुआ है। यहां कई कारणों से ओलंपिक का आयोजन सुरक्षा की दृष्टि से सिरदर्द माना जा रहा है। गुरुवार को पेरिस को देश के उत्तर, पूर्व और पश्चिम से जोड़ने वाली हाई स्पीड रेल लाइनों पर स्थित स्टेशनों पर आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई थी। इससे कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और यात्रा का समय 90 मिनट बढ़ गया।