
अमेरिका: प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या करने वाली बेटी को 26 साल की सजा
क्या है खबर?
इंडोनेशिया के बाली में प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या करने और शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने के मामले में 28 वर्षीय बेटी दोषी करार दी गई है।
द गार्डियन के मुताबिक, आरोपी अमेरिकी महिला हीदर मैक ने 2014 में अपनी मां शीला वॉन विसे-मैक को मारा था। वारदात के समय हीदर 18 वर्ष की थी और गर्भवती थी।
न्यायाधीश मैथ्यू केनेली ने हीदर द्वारा जुर्म कबूल करने के बाद 26 साल की सजा सुनाई।
हत्या
क्या है पूरा मामला?
हीदर अमेरिका के शिकागो के ओक पार्क में मां के साथ रहती थी और 2014 में छुट्टियां बिताने मां के साथ बाली गई थी।
यहां उसने 12.47 करोड़ ट्रस्ट फंड के लिए प्रेमी टॉमी शेफर के साथ मिलकर मां का मुंह दबाया और सिर पर वारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को सूट में भरकर एक टैक्सी में छोड़ दिया।
2015 में इंडोनेशिया में हीदर को 10 साल और शेफर को 18 साल की सजा हुई।
सजा
2021 में इंडोनेशिया से अमेरिका लौटी हीदर
हीदर ने इंडोनेशिया की जेल में 7 साल बिताए और 2021 में निर्वासित होकर अमेरिका लौटी। यहां शिकागो के हवाई अड्डे पर पहुंचते ही अमेरिकी एजेंट्स ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
हीदर की गिरफ्तारी के समय उनकी 6 साल की बेटी साथ थी, जो पूरी कानूनी प्रक्रिया के दौरान रिश्तेदारों के पास रही। मुकदमे की प्रतीक्षा में हीदर 2 साल शिकागो में हिरासत में रहीं।
अब उसे 26 साल की सजा हुई है। हालांकि, उसकी कुल सजा 23 साल होगी।