अमेरिका: 4 साल के बच्चे ने खुद को गोली मारी, माता-पिता बने आरोपी
अमेरिका में पेंसिल्वेनिया के वेस्टमोरलैंड काउंटी में एक 4 साल के बच्चे ने घर में रखी बंदूक से खुद को गोली मार ली और बुरी तरह घायल हो गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, घटना 6 जुलाई को रोस्ट्रावर टाउनशिप में घटी थी। मामले में काफी जांच के बाद डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने बच्चे के माता-पिता, लौरा स्टील और माइकल लिन के खिलाफ आरोप दायर किया। दोनों पर लापरवाही से बच्चे की जान को खतरे में डालने का आरोप है।
बिस्तर के नीचे रखी थी बंदूक
रिपोर्ट के मुताबिक, 4 वर्षीय रोनी लिन को घर के कमरे में बिस्तर के नीचे भरी हुई हैंडगन मिली थी, जिससे उसने अपने सिर में गोली मार ली थी। गोली की आवाज सुनकर जब माता-पिता कमरे में गए तो देखा कि लिन खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। माता-पिता ने जांच अधिकारियों को बताया था कि बंदूक काफी समय से बिस्तर के नीचे थे और वह भूल गए थे।
लिन की सेहत में हो रहा है सुधार
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी निकोल ज़िकारेली ने आरोपों की घोषणा करते हुए कहा, "यह एक दुखद और अस्वीकार्य गोलीबारी थी जिसे रोका जा सकता था और रोका जाना चाहिए। इस प्रकार की घटनाओं को होने से रोकने के लिए एक सरल उपाय है, और वह है अपने आग्नेयास्त्रों को एक सुरक्षित स्थान पर संग्रहीत करना।" बता दें, लिन की सेहत में अब सुधार दिख रहा है। उसकी सर्जरी हुई है और उसके हाथ-पैर काम कर रहे हैं। वह फिजियोथेरेपी ले रहा है।