अमेरिका: कमला हैरिस का आरोप, ट्रंप किम जोंग के साथ प्रेम पत्रों का अदान-प्रदान करते हैं
अमेरिका में प्रेसीडेंशियल बहस के दौरान डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तानाशाहों का समर्थन करने का आरोप लगाया। हैरिस ने कहा, "यह सभी जानते हैं कि ट्रंप तानाशाहों की प्रशंसा करते हैं और वह किम जोंग उन (उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति) के साथ प्रेम पत्रों का आदान-प्रदान करते हैं।" हैरिस ने कहा कि विश्व के नेता ट्रंप पर हंस रहे हैं। ट्रंप को लोगों ने नकार दिया, लेकिन वे पचा नहीं पा रहे।
ट्रंप ने हैरिस पर किया पलटवार
हैरिस ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर कहा कि वह बाइडन के फैसले से सहमत हैं। ट्रंप ने तालिबान नामक आतंकवादी संगठन से सीधे बातचीत की। इस पर ट्रंप ने कहा कि हम उनसे पहले ही बाहर निकल जाते, बहुत से अमेरिकियों को पीछे नहीं छोड़ते। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण था। ट्रंप ने बाइडन को सबसे खराब राष्ट्रपति और हैरिस को सबसे खराब उपराष्ट्रपति बताया। इस पर हैरिस ने कहा कि ट्रंप झूठ बोलने में माहिर हैं।
हैरिस ने ट्रंप पर गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया
बहस के दौरान अमेरिका में गर्भपात कानून का मुद्दा उठा, जिस पर ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट कट्टरपंथी हैं और उनका कहना है कि नौवें महीने में गर्भपात बिल्कुल ठीक है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसने हमारे देश को 52 सालों से अलग-थलग कर रखा है। इस पर हैरिस ने कहा कि 20 से ज़्यादा सालों में ट्रंप गर्भपात पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं, तो वे राष्ट्रीय गर्भपात प्रतिबंध पर हस्ताक्षर करेंगे।