अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडन बाल-बाल बचे, काफिले से टकराई कार
क्या है खबर?
अमेरिका के डेलावेयर प्रांत में राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के काफिले में शामिल कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा रविवार शाम को उस समय हुआ जब बाइडन दंपति अपने अभियान मुख्यालय में कर्मचारियों के साथ थे।
बाइडन से लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर पास के चौराहे पर खड़ी काफिले की SUV से एक सेडान कार टकरा गई, जिससे जोरदार धमाके की आवाज आई।
हादसा
कार चालक पर सुरक्षाकर्मियों ने तानी बंदूक
कार के टकराने की आवाज आते ही सुरक्षाकर्मियों ने बाइडन दंपति को एक प्रतीक्षारत वाहन में बिठाया और उन्हें विलमिंगटन शहर की इस इमारत से दूर ले गए।
सुरक्षाकर्मियों ने टक्कर मारने वाले कार चालक पर हथियार तान दिए। चालक की कार में डेलावेयर की लाइसेंस प्लेट थी। उसने अपने हाथ ऊपर उठा रखे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडन दंपति को मौके से सुरक्षित रवाना किया गया। हादसे की चपेट में आई काफिले की कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
मौके का दृश्य
#BREAKING: Car crashes into vehicle which is part of US President Joe Biden's motorcade in Delaware.
— Hexdline (@HexdlineNews) December 18, 2023
The circumstances of the accident are unclear at this time, President Biden was at a campaign event at the time, and not involved. pic.twitter.com/WDyApyLVS4