
अमेरिका: फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने मिर्च स्प्रे किया
क्या है खबर?
अमेरिका में फिलिस्तीन के समर्थन में तमाम विश्वविद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन जारी है। अब तक कई छात्र विरोध-प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बुधवार को जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में अवैध तरीके से बनाए गए विरोध स्थल को खाली कराने के लिए पुलिस ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से परिसर को खाली कराने के लिए स्प्रे डालकर उनको तितर-बितर किया। इस दौरान 33 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रदर्शन
25 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र
वाशिंगटन डी सी में स्थित विश्वविद्यालय के यार्ड में प्रदर्शनकारी छात्र 25 अप्रैल से डेरा डाले हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।
वाशिंगटन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को परिसर से बाहर निकालने के लिए यह कदम उठाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला भी किया था।
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए सभी 33 लोग छात्र हैं या बाहरी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
कार्रवाई
अब तक 2,400 से अधिक छात्र हो चुके हैं गिरफ्तार
गाजा में इजरायल-हमास युद्ध के खिलाफ अमेरिका में अलग-अलग राज्यों के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रों ने अधिकतर विश्वविद्यालयों के परिसर और उसके आसपास डेरा जमा रखा है और वहीं धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने अब तक 2,400 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया है।
बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने कोलंबिया विश्वविद्यालय के हैमिल्टन हॉल पर कब्जा कर इसका नाम गाजा में मरने वाली 6 साल की बच्ची के नाम पर रखा दिया था।