अमेरिका: इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने महिला प्रशंसकों को गुलाम बनाकर उनकी तस्करी की, मिली सजा
अमेरिका में सेहत से जुड़ी इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर कैट टॉरेस को मानव तस्करी और महिलाओं को गुलाम बनाने के आरोप में 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है। BBC के मुताबिक, पूर्व ब्राजीलियाई मॉडल टॉरेस पर उसके साथ रहने वाली ब्राजील की 2 युवा महिलाओं के 2022 में लापता होने का आरोप लगा था। महिलाओं के परिवार ने टॉरेस पर शक जाहिर किया था। इसके बाद संघीय जांच ब्यूरो (FBI) दोनों की खोज में जुट गया और टोरेस गिरफ्तार हुईं।
गुलाम रहीं महिला ने क्या बताया?
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉरेस के इंस्टाग्राम पेज से 2017 में प्रभावित हुई एक महिला प्रशंसक एना ने बताया कि वह टॉरेस के गरीब ब्राजीलियाई से लेकर अंतरराष्ट्रीय कैटवॉक और हॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों के साथ पार्टी करने तक के सफर से काफी आकर्षित हुईं थीं। वह 2019 में पूरी तरह से टॉरेस के काबू में आ गई थीं। टॉरेस ने 2019 में एना को न्यूयॉर्क में रहने के लिए बुलाया और कई गंदे काम करवाए और पैसे भी नहीं दिए।
टॉरेस ने किस तरह लोगों को किया प्रभावित?
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉरेस की तस्वीर कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में छपी और उन्हें अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ पार्टी करते देखा गया तो लोग आकर्षित हुए। टॉरेस ने दावा किया था कि वह अपनी आध्यात्मिक शक्तियों के कारण भविष्यवाणियां कर सकती है। इसके बाद प्रतिष्ठित ब्राजीलियाई मीडिया शो में उनका साक्षात्कार भी लिया गया। टॉरेस के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा प्रशंसक थे। टॉरेस के चक्कर में 20 से अधिक महिलाएं उत्पीड़ित हुई हैं।