Page Loader
अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी सम्मेलन के बाहर चाकू लेकर घूम रहे अश्वेत व्यक्ति को गोली मारी गई
अमेरिका में ट्रंप के कार्यक्रम के बाहर अश्वेत व्यक्ति को गोली मारी गई (प्रतीकात्मक: पिक्साबे)

अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी सम्मेलन के बाहर चाकू लेकर घूम रहे अश्वेत व्यक्ति को गोली मारी गई

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2024
10:04 am

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हैं। मंगलवार को विस्कॉन्सिन राज्य के मिल्वौकी शहर में आयोजित रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन के बाहर एक अश्वेत व्यक्ति को सुरक्षा कारणों से गोली मार दी गई। कार्यक्रम स्थल के बाहर एक अश्वेत व्यक्ति 2 चाकू लेकर घूम रहा था। ओहियो पुलिस ने बताया कि व्यक्ति द्वारा चाकू से हमला करने पर उसे गोली मारी गई है। सम्मेलन में ट्रंप भी शामिल हुए हैं।

सुरक्षा

निहत्थे व्यक्ति की जान बचाने के लिए की गई गोलीबारी- पुलिस

मिल्वौकी के पुलिस प्रमुख जेफरी नॉर्मन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान उसके घरवालों ने 43 वर्षीय सैमुअल शार्प के रूप में है। पुलिस ने बताया कि उसके दोनों हाथों में चाकू था। उसने जब एक निहत्थे व्यक्ति पर हमला किया तो पुलिस को गोली चलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि किसी की जान बचाने के लिए यह करना पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गोलीबारी की जांच जारी है।

रोष

मिल्वौकी के लोगों में नाराजगी

पुलिस की गोलीबारी से मिल्वौकी के लोग काफी नाराज हैं। उन्होंने सड़क पर गश्त करने वाले बाहरी राज्यों के पुलिस अधिकारियों की जरूरत पर सवाल उठाया। लोगों ने घटनास्थल पर एकत्र होकर कहा कि सम्मेलन स्थल से एक किलोमीटर दूर होने के बावजूद पुलिस उनके इलाके में गश्त कर रही है। उन्होंने मृतक शॉर्प के सम्मान में रात भर जागकर गोलीबारी का विरोध जताने का निर्णय लिया है। लोगों का कहना है कि मिल्वौकी पुलिस इलाके से परिचित थी।

गिरफ्तार

पार्टी कार्यक्रम के पास नकाब पहने AK-47 लैस व्यक्ति गिरफ्तार

गोलीबारी की इस घटना के अलावा सम्मेलन स्थल के बाहर ही AK-47 से लैस एक नकाबपोश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके बैग से गोला-बारूद की मैगजीन बरामद की है। अमेरिका कैपिटल पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति स्की मास्क पहने हुए था। तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार निकला। उससे पूछताछ जारी है। बता दें, सोमवार से शुरू रिपब्लिकन सम्मेलन गुरुवार तक चलेगा, जिसमें प्रमुख रिपब्लिकन राजनेता और अधिकारी फिसर्व फोरम में एकत्रित हुए हैं।

हमला

ट्रंप पर गोली चलने के बाद अधिक सतर्क हैं सुरक्षा एजेंसियां

पेंसिल्वेनिया के बटलर में 14 जुलाई को चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें से एक उनके कान को छूकर निकल गई। हमले में ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसियों के स्नाइप ने हमलावर 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को ढेर कर दिया। क्रुक्स के शव के पास एक असॉल्ट राइफल (AR-15) पाई गई। इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां की काफी आलोचना हुई, जिससे अब वे काफी सतर्क हैं।