Page Loader
अमेरिका: गलती से मां की कार से ही कुचली 13 महीने की बच्ची, मौत
अमेरिका में मां की कार से कुचली 13 महीने की बेटी (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

अमेरिका: गलती से मां की कार से ही कुचली 13 महीने की बच्ची, मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2023
05:21 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक मां की कार से उसकी 13 महीने की बेटी कुचल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना खुद महिला ने यावापई काउंटी पुलिस को दी। महिला की पहचान जाफरिया थॉनबर्ग के रूप में हुई, जबकि हादसे में जान गंवाने वाली उनकी बेटी साइरा रोज थॉमिंग थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिला पर आपराधिक मुकदमा चलेगा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बगल में कार को खड़ी करती थीं। उन्होंने 6 जुलाई को हर रोज की तरह अपनी कार निकाली तो अपनी बेटी को कुछ दूरी पर बैठा दिया। महिला ने बताया कि कार निकालते समय अचानक अगला पहिया बच्ची पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।