Page Loader
अमेरिका: रहस्यमयी सफेद पाउडर पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस को खाली कराया गया, जांच शुरू
अमेरिका के व्हाइट हाउस में सफेद पाउडर मिला (तस्वीर: unsplash)

अमेरिका: रहस्यमयी सफेद पाउडर पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस को खाली कराया गया, जांच शुरू

लेखन गजेंद्र
Jul 04, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के व्हाइट हाउस में गुप्त सेवा के अधिकारियों की गश्त के दौरान संदिग्ध सफेद पाउडर मिलने के बाद भवन को खाली करा दिया गया। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, सफेद रंग का पदार्थ प्रारंभिक परीक्षण में कोकिन जैसा बताया जा रहा है। गुप्त सेवा के अधिकारी पता लगा रहे हैं कि आखिर यह पदार्थ भवन में कैसे आया। गुप्त सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने किसी प्रकार के खतरे से इनकार किया है।

सतर्कता

घटना के समय व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे राष्ट्रपति बाइडन

गुग्लिल्मी ने बताया कि घटना के समय व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन मौजूद नहीं थे, लेकिन घटना के कारण सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है और भवन को खाली कराया गया है। प्रवक्ता ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि यह पदार्थ कहां मिला है और इसे कैसे पैक किया गया था। बताया जा रहा है कि पैकेट में कोकिन हाइड्रोक्लोराइड लिखा हुआ था। इसकी मात्रा का खुलासा नहीं किया गया है।