Page Loader
अमेरिका ने तमिलनाडु से मंगवाए घड़ियाल और मगरमच्छ, सरकार से मांगी अनुमति
अमेरिका ने तमिलनाडु से मंगवाए घड़ियाल और मगरमच्छ (तस्वीर: pixabay)

अमेरिका ने तमिलनाडु से मंगवाए घड़ियाल और मगरमच्छ, सरकार से मांगी अनुमति

लेखन गजेंद्र
Jul 18, 2023
01:49 pm

क्या है खबर?

अमेरिका ने एरिजोना स्थित अपने सबसे बड़े सरीसृप अभ्यारण्य के लिए तमिलनाडु से मगरमच्छ और घड़ियाल मंगवाए हैं। इसके लिए उसने सरकार को पत्र लिखा है। लुप्तप्राय प्रजाति अधिनियम (ESA) के तहत जारी एक संघीय अधिसूचना के अनुसार, फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसाइटी ने अनुमति के लिए अमेरिकी मछली और वन्यजीव सेवा के पास आवेदन किया है। संघीय सरकार ने सार्वजनिक टिप्पणियां भी मांगी हैं। उनका कहना है कि इस कदम से इन लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।

मांग

6 घड़ियाल और 6 मगरमच्छ की मांग

इंडिया टुडे के मुताबिक, फीनिक्स हेरपेटोलॉजिकल सोसाइटी ने तमिलनाडु में मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट से 3 नर और 3 मादा बंदी-प्रजनित घड़ियाल (गेवियलिस गैंगेटिकस) और इतने ही मगरमच्छ (क्रोकोडायलस पलुस्ट्रिस किम्बुला और क्रोकोडायलस पलुस्ट्रिस पलुस्ट्रिस) को आयात करने की अनुमति का अनुरोध किया है। सोसाइटी ने प्रजाति को बढ़ाने के उद्देश्य से इस मामले में लोगों से 16 अगस्त तक अपनी टिप्पणियां भेजने को कहा है। सार्वजनिक टिप्पणियों के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।