Page Loader
अमेरिका: शख्स ने अपने 5 बच्चों समेत परिवार के 7 लोगों को गोली मारी
अमेरिका के हनोक शहर में शख्स ने अपने 5 बच्चों समेत परिवार के 7 लोगों को गोली मारी (तस्वीरः ट्विटर/@laurensnews)

अमेरिका: शख्स ने अपने 5 बच्चों समेत परिवार के 7 लोगों को गोली मारी

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2023
02:13 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के यूटा राज्य के अंतर्गत आने वाले हनोक शहर से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक 42 वर्षीय बीमा सेल्समैन माइकल हाइट ने पत्नी द्वारा तलाक मांगे जाने से नाराज होकर परिवार के 7 लोगों की गोली मारकर जान ले ली और बाद में खुद को भी खत्म कर लिया। मारे जाने वालों में व्यक्ति के अलावा पत्नी, सास और उसके पांच बच्चे शामिल हैं, जिसमें एक बच्चे की उम्र चार साल से कम है।

घटना

पत्नी ने 21 दिसंबर को तलाक की अर्जी दी थी

BBC के मुताबिक, हनोक के प्रबंधक रॉब डॉटसन ने बताया कि माइकल की पत्नी तौशा ने 21 दिसंबर, 2022 को तलाक के लिए अर्जी दी थी। सभी मृतकों में गोलियों के घाव मिले हैं। मेयर जैफरी घटना की अपडेट देते समय भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि माइकल का परिवार उनका पड़ोसी था और उनका छोटा बच्चा यार्ड में उनके बच्चों के साथ खेलने आता था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने भी घटना पर शोक जताया।