
अमेरिका: महिला सांसद के पति का अलास्का में विमान क्रैश, मौत
क्या है खबर?
अमेरिका की महिला सांसद मैरी पेल्टोला के पति यूजीन पेल्टोला जूनियर की अलास्का में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। यूजीन सिंगल इंजन पाइपर पीए-18 विमान में सवार थे।
NBC न्यूज के मुताबिक, सांसद पेल्टोला के चीफ ऑफ स्टाफ एंटोन मैकपारलैंड ने बताया कि यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैरी के पति यूजीन पेल्टोला जूनियर की अलास्का में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने सांसद से बात कर संवेदना जताई।
जांच
कैसे हुआ हादसा?
संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने अलग-अलग बयानों में बताया एक इंजन वाले विमान ने मंगलवार रात 8ः45 बजे अलास्का के छोटे शहर सेंट मैरी के पास से उड़ान भरी थी।
विमान बोर्ड में एकमात्र पायलट यूजीन ही थे। वह विमान को सेंट मैरी से 64 मील दूर एक सुदूर स्थान पर ले गए और वापस लौटते समय विमान सुदूर पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामले की जांच की जा जारी है।
हादसा
अलास्का में पहले भी हो चुके हैं हादसे
अलास्का राज्य में पहली बार नहीं है, जब विमान हादसे में किसी व्यक्ति की जान गई हो। इससे पहले भी यहां कई विमान हादसे हुए हैं।
इसी साल अप्रैल में ट्रेनिंग से लौट रहे अमेरिकी सेना के 2 हेलीकॉप्टर अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसमें 3 पायलटों की मौत हुई थी। फरवरी में हुए हादसे में 2 सैनिक घायल हुए थे।
2010 में पूर्व अमेरिकी सीनेटर टेड स्टीवंस और 3 अन्य की भी अलास्का हादसे में मौत हुई थी।