अमेरिका में यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO की क्यों हुई हत्या? आरोपी को लेकर सामने आई वजह
अमेरिका के मैनहट्टन में यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के मामले में गिरफ्तार 26 वर्षीय आरोपी लुइगी निकोलस मंगियोन को लेकर जरूरी खुलासे हुए हैं। CEO की हत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी मंगियोन ने पुराने पीठ दर्द और रीढ़ की सर्जरी से परेशान होकर यह कदम उठाया। मंगियोन की पिछले साल सर्जरी हुई थी। उपचार के बाद वह परिवार और दोस्तों से दूर था।
मंगियोन ने पीठ के दर्द से जूझ रहा था
हवाई में सर्फब्रेक नामक एक हॉस्टल के संस्थापक आरजे मार्टिन ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि मंगियोग अप्रैल 2022 तक लगभग 6 महीने तक वहां रहा था। इसके बाद मंगियोग अपनी सर्जरी से पहले खुद से स्वस्थ होने के लिए होनोलुलु के अला मोना बीच पार्क के पास स्थित समुदाय में चला गया था। मार्टिन ने बताया कि मंगियोग अपनी रीढ़ दर्द की वजह से बिल्कुल ठीक नहीं था। वह हमेशा परेशान रहता था और अधिकतर समय बिस्तर पर था।
मंगियोन की निजी जिंदगी प्रभावित थी
मार्टिन ने बताया कि मंगियोन की निजी जिंदगी रीढ़ के दर्द से बुरी तरह प्रभावित थे। उन्हें डेटिंग और शारीरिक संबंध बनाने में भी समस्या आ रही थी। एक बार मंगियोन ने उनसे अपने दिल टूटने की बात बताई थी। मार्टिन ने बताया कि 2020 में हॉस्टल छोड़ने के बाद भी वे संपर्क में थे। उसने अपनी रीढ़ की एक्सरे का चित्र भी भेजा था, जिसमें 4 पिन लगे थे। हालांकि, उसने अपनी सर्जरी के बारे में ज्यादा नहीं बताया।
18 नवंबर को हो गया था लापता
सर्जरी के बाद मंगियोन ने अपने परिवार और दोस्तों से संपर्क तोड़ लिया था। इससे परेशान होकर 18 नवंबर को मंगियोन की मां ने सैन फ्रांसिस्को में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ समय बाद मंगियोन ने सोशल मीडिया रेडिट प्रोफ़ाइल पर अपनी पीठ दर्द, मस्तिष्क समस्या और साइटिका सहित तमाम स्वास्थ्य समस्याओं को साझा किया था। उन्होंने रीढ़ की हड्डी की बीमारी स्पोंडिलोलिस्थीसिस के बारे में भी पोस्ट लिखा था। हालांकि, अब उनका सोशल मीडिया अकाउंट बंद है।
बीमारी तो नहीं बनी हत्या का कारण?
CEO की हत्या के पीछे मंगियोन की बीमारी और उसकी स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर नाराजगी को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मंगियोन की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से अमेरिका की "दुनिया की सबसे महंगी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली" के खिलाफ शिकायतों का एक हस्तलिखित घोषणापत्र था। घोषणापत्र से पता चलता है कि मंगियोन अमेरिका की महंगी और खराब स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली से नाराज थे। वे कॉरपोरेट अमेरिका को लेकर काफी लिख रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
मैनहट्टन के एक होटल में 4 दिसंबर को यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप का वार्षिक निवेशक सम्मेलन था। तभी होटल के बाहर CEO थॉम्पसन को गोली मारी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। उसे 5 दिन बाद 9 दिसंबर को पेंसिल्वेनिया के अल्टूना में मैकडॉनल्ड्स के अंदर गिरफ्तार किया गया। वह मास्क पहनकर लैपटॉप पर काम कर रहा था। उसके पास से बंदूक और कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिसमें अमेरिकी स्वास्थ्य प्रणाली और कॉरपोरेट को लेकर नाराजगी थी।
अमेरिका में बहस छिड़ी, आरोपी को समर्थन
अमेरिका में दुनिया की सबसे महंगी स्वास्थ्य प्रणाली है, जिसको लेकर पहले भी कई मामले सामने आए हैं। CEO की हत्या के बाद एक बार फिर बहस छिड़ गई है। स्वास्थ्य प्रणाली से नाराज लोगों का सोशल मीडिया पर आरोपी को समर्थन मिल रहा है।