अमेरिका: यात्री को लगे ऐसे दस्त कि वापस लौटानी पड़ी स्पेन जा रही फ्लाइट
अमेरिका से स्पेन के लिए रवाना हुई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री को इतने भयंकर दस्त आए कि विमान को वापस लौटाना पड़ा। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका के अटलांटा से स्पेन के बर्सिलोना के लिए उड़ान भरने के 2 घंटे बाद फ्लाइट ने यू-टर्न लिया। एक्स पर फ्लाइट के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच बातचीत के अंश सामने आए हैं, जिसमें पायलट द्वारा यात्री को दस्त होने की बात कही गई है।
अटलांटा लौटने पर विमान की सफाई की गई
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के लिए जिम्मेदार यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी पता नहीं चल सका कि जिस व्यक्ति को दस्त की समस्या थी, वह दोबारा से फ्लाइट में चढ़कर स्पेन पहुंचा या नहीं। विमान के अटलांटा लौटने पर सभी यात्रियों और चालक दल को दूसरे विमान में स्थानांतरित किया गया और विमान की हवाई अड्डे पर अच्छे से सफाई की गई। इस कारण फ्लाइट में निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी हुई।
एयरलाइन ने यात्रा में व्यवधान के लिए खेद जताया
डेल्टा के अधिकारियों ने फ्लाइट में चिकित्सा समस्या होने की पुष्टि की, लेकिन अधिक जानकारी साझा नहीं की। उन्होंने देरी के लिए ग्राहकों से खेद जताया और व्यवधान के लिए माफी मांगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान की सफाई के बाद उसे अन्य यात्रा के लिए इस्तेमाल किया गया। इस काम में काफी देर लगी, जिससे चालक दल का समय समाप्त होने पर दूसरे चालक दल को बुलाना पड़ा।