
अमेरिका: स्लैक के सह-संस्थापक की 16 वर्षीय बेटी लापता, पुलिस खोज में जुटी
क्या है खबर?
अमेरिका के अरबपति और मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म स्लैक के सह-संस्थापक स्टीवर्ट बटरफील्ड की 16 वर्षीय बेटी मिंट बटरफील्ड घर से लापता हैं। उनके सैन फ्रांसिस्को के किसी इलाके में होने की संभावना है।
सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड के मुताबिक, मैरिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डिप्टी जोस सुआरेज ने बताया कि मिंट को आखिरी बार रविवार रात 10:00 बजे कैलिफोर्निया के बोलिनास में देखा गया था।
बटरफील्ड की मां कैटरिना फेक ने पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी थी।
लापता
मिंट का मादक पदार्थों के सेवन का रहा है इतिहास
पुलिस ने बताया कि मिंट नापा क्षेत्र के एक निजी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रही थी। लापता होने से पहले वह अपनी मां फेक के साथ देखी गई थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मिंट का कथित तौर पर मादक पदार्थों के सेवन का इतिहास रहा है। उन्हें अक्सर टेंडरलॉइन जिले में देखा गया है।
शेरिफ कार्यालय ने मिंट के लापता होने की सूचना साझा करते हुए उसकी खोज के लिए लोगों से मदद मांगी है।
जांच
टेंडरलॉइन है सबसे अधिक अपराध वाला जिला
रिपोर्ट के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को का टेंडरलॉइन जिला उच्च अपराध दर, बेघर लोगों का ठिकाना और नशीली दवाओं के व्यापार के लिए कुख्यात है।
बता दें कि स्टीवर्ट बटरफील्ड ने 2013 में मैसेजिंग ऐप स्लैक की सह-स्थापना की, लेकिन 2021 में सेल्सफोर्स द्वारा अधिग्रहण करने के बाद कंपनी छोड़ दी।
वहीं फेक ने 2004 में बटरफील्ड के साथ इमेजिंग सेवा फ्लिकर की स्थापना की और कंपनी को याहू को बेच दिया था।