अमेरिका: मिसीसिपी में नाइट क्लब के बाहर भीड़ पर गोलीबारी, 3 की मौत; 16 अन्य घायल
अमेरिका में एक बार फिर सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस बार मिसीसिपी राज्य में एक नाइट क्लब के बाहर लोगों को निशाना बनाया गया। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग घायल हैं। गोलीबारी की घटना आधी रात को चर्च स्ट्रीट पर हुई है। मृतकों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन सभी की उम्र 19 साल के आसपास बताई जा रही है।
हमलावर ने चलाई कई दर्जन गोलियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के दौरान लोगों ने कई दर्जन गोलियां चलने की आवाज सुनी थी, जिसके बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। मिसिसिपी में इंडियनोला के मेयर केन फेदरस्टोन ने बताया कि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही गोलीबारी के कारणों का पता चला है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कई एजेंसियां इस काम में लगी हैं।
गवाहों ने भी नहीं दी कोई ठोस जानकारी
इंडियनोला पुलिस प्रमुख रोनाल्ड सैम्पसन ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं सामने नहीं आई है। इलाके के लोग हमलावर के विषय में भी ज्यादा सूचना नहीं दे पा रहे हैं। घटना के समय आसपास पुलिस के न होने के कारण हमलावर मौके से फरार हो गया। बता दें, रविवार दोपहर को मिसीसिपी की राजधानी जैक्सन में गैस स्टेशन पर भी हुई गोलीबारी में 2 की मौत हुई थी।