
बांग्लादेश को अमेरिका का बड़ा झटका, सभी प्रकार की सहायता पर लगाई तत्काल रोक
क्या है खबर?
पहले से ही खराब वित्तीय स्थिति से जूझ रहे बांग्लादेश की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को दी जाने वाली सभी तरह की सहायता तत्काल बंद करने का फैसला लिया है।
USAID ने बांग्लादेश में अनुदान, सहकारी समझौते या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी काम को तत्काल बंद करने या निलंबित करने की घोषणा की है। यह बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है।
निलंबन
विदेशी सहायता आवंटन की समीक्षा के तहत लिया निर्णय
यह निलंबन विदेशी सहायता आवंटन की व्यापक समीक्षा के हिस्से के रूप में किया गया है। हालांकि, आदेश में निलंबन के विशिष्ट कारण नहीं बताए गए हैं।
यह आदेश सभी मौजूदा विदेशी सहायता को प्रभावित करता है। केवल इजरायल और मिस्र को सैन्य वित्तपोषण के लिए विशिष्ट अपवाद बनाए गए हैं।
इस अचानक लिए गए निर्णय ने परियोजना हितधारकों के बीच महत्वपूर्ण चिंताएं पैदा कर दी हैं, जिनमें बांग्लादेश में संचालित अमेरिकी वित्तपोषित गैर-सरकारी संगठन भी शामिल हैं।
चुनौती
मोहम्मद युनूस के सामने बड़ी चुनौती
बांग्लादेश पहले से ही भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अमेरिका के इस फैसले के बाद अब मोहम्मद युनूस को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार काफी बढ़ गए हैं। इसकी दुनियाभर में जमकर आलोचना हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसे गलत करार दिया था।
अब ट्रंप ने सत्ता में आते ही बांग्लादेश पर कार्रवाई कर दी।