अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात में उठाया निज्जर हत्याकांड- रिपोर्ट
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला उठाया। उन्होंने भारत से मामले में कनाडा की जांच में सहयोग का आग्रह किया है। एक अमेरिका अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स को ये बात बताई। जयशंकर दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के बाद इस समय उच्चस्तरीय वार्ता के लिए वाशिंगटन की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक बयान में मामले का जिक्र नहीं
अमेरिकी अधिकारी के बयान के विपरीत जयशंकर और ब्लिंकन की मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में बैठक में निज्जर हत्याकांड या मामले को बैठक में उठाए जाने का कोई जिक्र नहीं है। बता दें कि गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी उम्मीद जताई थी कि अमेरिका निश्चित रूप से भारत सरकार के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेगा।
क्या है विवाद?
19 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। मामले में कनाडा ने भारत के एक राजनियक को निष्कासित कर दिया, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में एक कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहा। एक कदम आगे बढ़कर भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं पर रोक भी लगा दी है।