Page Loader
अमेरिका में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर हमला, शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर उतारी
अमेरिका में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास में घुसे प्रदर्शनकारी (तस्वीर: एक्स/@saileash)

अमेरिका में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर हमला, शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर उतारी

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2024
01:02 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर धावा बोल दिया। इस दौरान उन्होंने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर उतार दी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी इमारत के अंदर घुस गए और बांग्लादेश के संस्थापक पिता की तस्वीर उतारने के लिए दबाव डाल रहे हैं। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के बताए जा रहे हैं, जिसकी अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया करती हैं।

प्रदर्शन

कैसे किया अंदर प्रवेश?

न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास में लाल रंग के कपड़े पहने और सिर पर हरे और लाल रंग के पट्टी बांधे लोग सुरक्षा को धता बताते हुए अंदर कैसे घुसे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो में प्रदर्शनकारियों को महावाणिज्य दूत मोहम्मद नजमुल हुदा के कार्यालय में घुसने की कोशिश से रोका जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारी तस्वीर उतारने का दबाव बना रहे हैं। इसके बाद वाणिज्य दूतावास में मौजूद अधिकारी तस्वीर को हटाते दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रदर्शनकारियों ने उतरवाई तस्वीर