अमेरिका में आज होगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, जानिए हैरिस और ट्रंप में कौन आगे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। अमेरिका में मतदान केंद्र 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच खुलेंगे। भारतीय समयानुसार अमेरिका में मंगलवार शाम 4:30 बजे मतदान शुरू होगा, जो बुधवार सुबह 6:30 बजे तक जारी रहेगा। राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
किसका पलड़ा दिख रहा भारी?
अभी चुनाव को लेकर जो सर्वेक्षण सामने आए हैं, उसमें किसी के पक्ष में माहौल बनता नहीं दिख रहा है। दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यह हाल उन 7 राज्यों में भी है, जहां परिणाम से निर्णय होने की उम्मीद है। 2 नवंबर को डेस मोइनेस रजिस्टर/मीडियाकॉम आयोवा पोल ने बताया कि हैरिस ने महिला मतदाताओं की बदौलत ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। ट्रंप ने आयोवा 2016 और 2020 का चुनाव आसानी से जीता था।
30 वर्ष से कम आयु के लोग हैरिस के कायल
एमर्सन कॉलेज के सर्वेक्षण में पता चला कि पुरुषों और स्वतंत्र लोगों के बीच ट्रंप और 30 वर्ष से कम आयु के लोगों के बीच हैरिस अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं। 3 नवंबर को न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना के अंतिम सर्वेक्षण में स्विंग राज्यों में काफी बदलाव देखे गए। एपी-NORC पोल में अर्थव्यवस्था के मामले में 43 प्रतिशत मतदाता हैरिस पर और 41 प्रतिशत ट्रंप पर भरोसा करते हैं। गैलप सर्वे में 54 प्रतिशत ट्रंप को आर्थिक मुद्दों पर बेहतर मानते हैं।
इन राज्यों पर टिकी है दोनों उम्मीदवारों की नजर
दोनों उम्मीदवार अभियान के अंतिम दिनों में उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन जैसे राज्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं। सोमवार को ट्रंप और हैरिस ने पेंसिल्वेनिया में धुआंधार प्रचार किया है। हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के बाद फिलाडेल्फिया में रैली का समापन किया, जिसमें गायिका लेडी गागा भी शामिल हुई थीं। बता दें कि अमेरिका में अभी तक 8 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं, जो 2020 में डाले गए कुल वोटों का आधा हिस्सा है।
मतदान को लेकर क्या है तैयारी?
अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में नागरिक अशांति, चुनावी धोखाधड़ी या चुनाव कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। ओरेगन, वाशिंगटन और नेवादा राज्यों ने नेशनल गार्ड को सक्रिय किया है और 17 राज्यों ने जरूरत पड़ने पर कुल 600 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैयार रखा है। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने 24 घंटे नजर रखने के लिए वाशिंगटन में एक राष्ट्रीय चुनाव कमान पोस्ट स्थापित किया है।