Page Loader
अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त बनाए डोनाल्ड ट्रंप के खेमे में खुशी, हैरिस के समर्थक निराश
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों में खुशी (तस्वीर: एक्स/@ICNDigital)

अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त बनाए डोनाल्ड ट्रंप के खेमे में खुशी, हैरिस के समर्थक निराश

लेखन गजेंद्र
Nov 06, 2024
01:29 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरूआती रूझानों में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस पीछे हैं। जीत को लेकर आशांवित ट्रंप फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में काउंटी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं। यहां एलन मस्क और रॉबर्ट कैनेडी भी मौजूद हैं। मस्क ने एक्स पर तस्वीर भी साझा की है। यहां ट्रंप के समर्थकों भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद ट्रंप के मेंशन मार-ए-लागो में भी पार्टी होगी।

निराशा

कमला हैरिस के समर्थक निराश, रद्द की सभा

चुनाव के नतीजों को देखते हुए कमला हैरिस के समर्थक निराश हो गए हैं। चुनाव नतीजों के बीच वाशिंगटन की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में हैरिस का भाषण होना था, लेकिन हैरिस लोगों को संबोधित किए बिना ही चली गईं। कमला के साथी सैड्रिक रिचमंड ने लोगों को संबोधित किया और बताया कि अभी काफी वोटों की गिनती बाकी है। हैरिस यहां अगले दिन भाषण देंगी। वीडियो में सभा स्थल से हैरिस के समर्थक वापस लौटते दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

हैरिस के समर्थकों में निराशा

ट्विटर पोस्ट

समर्थकों के बीच पहुंचे ट्रंप

नतीजे

क्या आ रहे हैं अमेरिका के नतीजे?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजे में ट्रंप हैरिस पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक 40 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें से 25 पर ट्रंप और 15 पर हैरिस को जीत मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला के पास फिलहाल 210 और ट्रंप के पास 247 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी हैं। साथ ही रिपब्लिकन ने अमेरिकी सीनेट पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, जो रिपब्लिकन की बड़ी जीत है।