अमेरिका: फिलाडेल्फिया के बस स्टॉप पर छात्रों पर अंधाधुंध गोलीबारी, 8 घायल
अमेरिका में पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया शहर में बुधवार दोपहर बस स्टॉप पर गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। हमले में 8 छात्र घायल हुए हैं। CBC न्यूज के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी पेंसिल्वेनिया परिवहन प्राधिकरण (SEPTA) बस स्टॉप के पास नार्थ-ईस्ट हाईस्कूल के छात्रों को निशाना बनाया गया। घटना के समय छात्र बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस आयुक्त केविन बेथेल ने बताया कि सभी घायल छात्रों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है।
1 छात्र को मारी गईं 9 गोलियां
बेथेल ने बताया कि घायल 8 छात्रों में से 2 की हालत गंभीर है। एक 16 वर्षीय छात्र को 9 गोलियां मारी गईं। हमलावरों ने करीब 30 राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस आयुक्त का कहना है कि नकाब पहने 3 हमलावरों की पहचान की जा रही है। वारदात के समय वे एक कार में सवार होकर आए थे। घटना के बाद मेयर चेरेल पार्कर ने आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
शहर में 3 दिनों में 11 छात्रों को मारी गई गोली
इस सप्ताह यह SEPTA बस से जुड़ी चौथी घटना है, जिनमें 11 छात्र घायल हुए हैं। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी SEPTA के बस स्टॉप पर गोलीबारी हुई थी, जिसमें 3 छात्रों समेत 5 लोग घायल हुए थे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सोमवार को हुई गोलीबारी में इम्होटेप इंस्टीट्यूट चार्टर हाईस्कूल में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई थी। पुलिस गोलीबारी की सभी घटनाओं को आपस में जोड़ते हुए जांच कर रही है।