
अमेरिका: अलबामा में बार के बाहर गोलीबारी में 4 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
क्या है खबर?
अमेरिका के अलबामा राज्य में शनिवार देर रात एक बार के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में 4 की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिनका इलाज जारी है।
अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि कई हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना से जुड़ा वीडियो
Birmingham Alabama MASS SHOOTING NOW - ■ LIVE ■
— MəanL¡LMə♡₩ (@MeanLILMeoW) September 22, 2024
Come LIVE with us Kewl Kidz covering this event that shouldn't of event happened - 5 possibly Dead - searching for shooter - LIVE ON POLICE SCANNER AND PORTLAND ANDY - STREAMING
《 LIVE LINK IN COMMENTS 》 pic.twitter.com/B1DiFSJspj
घटना
3 जनों ने मौके पर तोड़ा दम
बर्मिंघम के फाइव पॉइंट साउथ इलाके में एक बार के बाहर कई हमलावरों ने भारी गोलीबारी कर दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गोलीबारी का शिकार हुए 3 जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
ABC की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को रात करीब 11 बजे गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर गोलीबारी में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
जांच
पुलिस लगा रही हमलावरों का पता
बर्मिंघम फायर एंड रेस्क्यू ने 8 पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने की रिपोर्ट दी। इनमें से 4 को जानलेवा चोटें आई हैं। अधिकारियों का कहना है कि दर्जनों पीड़ित शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है।
पुलिस का मानना है कि कई शूटरों ने या तो फुटपाथ पर या मैगनोलिया एवेन्यू की सड़क पर लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की।
अब यह पता लगाया जा रहा है कि हमलावर पैदल थे या किसी कार में सवार होकर आए थे।