अमेरिका: फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करने पर न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के 130 छात्र गिरफ्तार
अमेरिका में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों की ओर से विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसके लिए न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के 130 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले हफ्ते मैनहट्टन के कोलंबिया विश्वविद्यालय के परिसर से भी करीब 100 छात्रों को फिलिस्तीन समर्थन में प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार सभी छात्रों को अव्यवस्थित आचरण के आरोप में कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया गया है। अमेरिका में प्रदर्शन पिछले एक महीने से चल रहा है।
प्रदर्शन की आड़ में आ रहे बाहरी लोग- विश्वविद्यालय
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शन की आड़ में कई बाहरी लोग भी शामिल हो रहे हैं, जो विश्वविद्यालय से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बाहरी लोगों के प्रदर्शन में शामिल होने से अराजकता बढ़ गई है। उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों के शिविर के पास लगे अवरोधकों को तोड़ दिया है। इसके अलावा पुलिस ने कनेक्टिकट में 60 प्रदर्शकारियों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें 47 येल विश्वविद्यालय के छात्र हैं।