अमेरिका: न्यूयॉर्क के स्कूलों में अब होगी दिवाली की छुट्टी, मेयर ने की घोषणा
अमेरिका के न्यूयॉर्क के स्कूलों में अब दिवाली पर भी छुट्टी होगी। यहां के प्रशासन ने दिवाली को स्कूलों की सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल कर लिया है। मेयर एरिक एडम्स ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शहर में दक्षिण एशियाई और भारतीय कैरेबियन समुदाय की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि इस साल छात्रों को दिवाली पर छुट्टी नहीं मिलेगी क्योंकि 2023-2024 का स्कूल कैलेंडर पहले तय हो चुका है।
न्यूयॉर्क विधानसभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने लड़ी लड़ाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क विधानसभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने शहर में दिवाली की छुट्टी कराने की लड़ाई का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई समुदाय द्वारा दो दशकों से अधिक की लड़ाई के बाद उन्हें यह जीत दिलाने पर गर्व है। बता दें कि गवर्नर कैथी होचुल द्वारा स्कूलों में दिवाली को सार्वजनिक अवकाश बनाने से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद नई छुट्टी आधिकारिक हो जाएगी। इस साल दिवाली रविवार 12 नवंबर को है।