अमेरिका: न्यूयॉर्क शहर के स्कूल पहली बार दिवाली पर बंद रहेंगे, छात्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश
अमेरिका में इस दिवाली ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। न्यूयॉर्क शहर के सभी स्कूल 1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर बंद रहेंगे। यह घोषणा महापौर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने की। उन्होंने बताया कि इस साल की दिवाली काफी खास है और इतिहास में पहली बार दिवाली के लिए शुक्रवार, 1 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे और छात्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस फैसले से अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों में खुशी है।
11 लाख छात्रों को होगा फायदा
इस फैसले के बाद न्यूयॉर्क शहर के 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा। चौहान ने बताया कि इतने छात्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करना एक कठिन निर्णय था, लेकिन इससे अंततः उन्हें स्कूल और उत्सव के बीच चयन किए बिना अपनी सांस्कृतिक परंपराओं का जश्न मनाने का अवसर मिलेगा। चौहान ने बताया कि दिवाली एक दिन का उत्सव नहीं है बल्कि यह 5 दिन का उत्सव है। छात्र सांस्कृतिक उत्सव में अच्छे से शामिल होंगे।
अमेरिका में हो गई 2 दिन की छुट्टी
बता दें कि अमेरिका में 31 अक्टूबर को हैलोवीन उत्सव मनाया गया है। ऐसे में 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी मिलने से वहां 2 दिन का अवकाश हो गया है। चौहान ने इस घोषणा के लिए मेयर एरिक एडम्स का शुक्रिया कहा है। मेयर ने जून में सार्वजनिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी की आधिकारिक घोषणा की थी। पेंसिल्वेनिया में भी दिवाली पर सार्वजनिक अवकाश होता है। व्हाइट हाउस और वाशिंगटन में दिवाली होती है, लेकिन अवकाश नहीं होता।