अमेरिका: एरिजोना में कमला हैरिस के चुनाव कार्यालय पर गोलीबारी
अमेरिका के एरिजोना राज्य में उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के चुनाव कार्यालय पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलीबारी राज्य के टेम्पे शहर में हुई है। टेम्पे पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार रात को डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के कार्यालय में पेलेट गन से की गई गोलीबारी से थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। घटना के समय कार्यालय के अंदर कोई नहीं था, जिससे कोई घायल नहीं हुआ। मामले की जांच जारी है।
एरिजोना में हैरिस को करनी है चुनावी यात्रा
गोलीबारी की घटना शुक्रवार को हैरिस की निर्धारित एरिजोना यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है। इस दौरान उनके अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर जाने की संभावना है। एरिजोना में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के अभियान के लिए 18 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जिसमें से एक टेम्पे में बनाया गया है। एरिजोना डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष योलांडा बेजारानो ने इसे बेहद दुखद बताते हुए कहा कि एरिजोना डेमोक्रेटिक पार्टी हिंसा का लक्ष्य बन गई है, जो अमेरिकी होने के नाते हमारी पहचान नहीं है।
ट्रंप के बाद अब हैरिस के चुनाव कार्यक्रम को प्रभावित करने की कोशिश
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, यह एक महीने में यह दूसरी बार है जब टेम्पे शहर में डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यालय को निशाना बनाया गया है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर 2 बार गोलीबारी हो चुकी है, जिसमें वह बाल-बाल बचे हैं। एक घटना में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पहली घटना में आरोपी मारा गया था। अमेरिका की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां मामले में पड़ताल कर रही हैं।