अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने रेप और मानहानि मामले में नहीं दी गवाही, था अंतिम मौका
लेखिका ई जीन कैरोल के कथित रेप और मानहानि मामले में मुकदमे का सामना कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी गवाही दर्ज कराने नहीं पहुंचे। ट्रंप के पास रविवार शाम 5ः00 बजे तक अंतिम मौका था। मैनहटन कोर्ट ने ट्रंप को गवाही दर्ज कराने का अंतिम मौका दिया था। कोर्ट में 2 हफ्ते से सुनवाई चल रही है। ट्रंप के वकील ने बताया कि ट्रंप ने मामले में बचाव पेश नहीं करने का विकल्प चुना है।
क्या है मामला?
लेखिका कैरोल ने दावा किया है कि 1996 में ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उनका रेप किया था। कैरोल ने घटना का खुलासा पहली बार 2019 में अपनी एक किताब में किया। ट्रंप ने हाल ही में कोर्ट में एक वीडियो टेप के जरिए दिए गए बयान में अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा था। ट्रंप का कहना था कि वह लेखिका जीन कैरोल को जानते तक नहीं हैं।