अमेरिका: राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को मिला पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का समर्थन
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से जो बाइडन के पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार में सबसे आगे हैं। शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अब हैरिस के नाम पर अपनी सहमति जताई है। ओबामा के उनके समर्थन करने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने संयुक्त बयान में हैरिस के समर्थन का ऐलान किया है।
क्या कहा ओबामा दंपति ने?
BBC के मुताबिक, ओबामा दंपति ने संयुक्त बयान में कहा कि वह हैरिस का समर्थन करके बहुत खुश हैं और उन्हें चुनने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति बाइडन से सहमत हैं, कमला को चुनना उनके द्वारा लिए गए सबसे अच्छे निर्णयों में से एक था। अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी सीनेटर और उपराष्ट्रपति के रूप में उनके पास इसे साबित करने के लिए पर्याप्त योग्यता है। उन्होंने कहा कि हैरिस में चुनाव जीतने की क्षमता है।
फोन पर दी बधाई
ओबामा दंपति ने हैरिस को फोन कर उन्हें बधाई दी है। हैरिस और ओबामा दोनों ने अपने-अपने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया है। फोन पर मिशेल ओबामा ने कहा कि उनको हैरिस पर बहुत गर्व है और आगे बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है। ओबामा ने कहा कि वह हैरिस को ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति कार्यालय) में देखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। हैरिस ने दोनों का धन्यवाद किया और दोस्ती के लिए शुक्रिया कहा।
कमला हैरिस ने फोन पर जताया धन्यवाद
बाइडन ने चुनाव लड़ने से किया था इंकार
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने 21 जुलाई को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को बाहर करने का ऐलान किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं पद छोड़ दूं और अपने शेष कार्यकाल के लिए पूरी तरह से राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं।'