
अमेरिका: बराक ओबामा डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बोले- हमें और 4 साल अव्यवस्था नहीं चाहिए
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के व्यवहार को लेकर मजाक उड़ाया।
ओबामा ने कहा कि अमेरिकी लोगों को अपने और अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है, लेकिन ट्रंप को इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि 78 वर्षीय अरबपति ट्रंप अपनी समस्याओं को लेकर रोना बंद नहीं कर रहे हैं।
निशाना
ट्रंप में भीड़ के आकार को लेकर अजीब जुनून है- ओबामा
राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में उतरे ओबामा ने भाषण के दौरान कहा कि ट्रंप में बचकाना उपनाम रखने, सनकी साजिश सिद्धांत और भीड़ के आकार को लेकर अजीब जुनून है।
उन्होंने आगे कहा, "हमें चार साल तक शोर-शराबा, अव्यवस्था और अराजकता की जरूरत नहीं है, हमने यह फिल्म पहले भी देखी है, और हम सभी जानते हैं कि अगली कड़ी आमतौर पर बदतर होती है।"
इस दौरान ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी ट्रंप पर निशाना साधा।
ट्विटर पोस्ट
ओबामा ने 35 मिनट तक भाषण दिया
Former President Barack Obama gave an absolutely EPIC speech tonight at the DNC convention.
— Art Candee 🍿🥤 (@ArtCandee) August 21, 2024
He is the GOAT of inspirational speeches. This was masterful!
Here's Obama's entire full speech in case you missed it. pic.twitter.com/T0D87NRlSU
समर्थन
ओबामा दंपति ने दिया है हैरिस को समर्थन
जुलाई में ओबामा दंपति ने हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने से पहले अपना समर्थन देने का ऐलान दिया था और कहा था कि उनके अंदर चुनाव जीतने की क्षमता है। इससे पहले दंपति के हैरिस के नाम पर पीछे हटने की अटकलें थीं।
ओबामा दंपति ने संयुक्त बयान में कहा कि वह हैरिस को चुनने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कमला को चुनना उनके सबसे अच्छे निर्णयों में से एक था।